Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा के द्वितीय प्रवेश द्वार को अजमेरी गेट की तर्ज़ पर विकसित करने की मांग

मथुरा के द्वितीय प्रवेश द्वार को अजमेरी गेट की तर्ज़ पर विकसित करने की मांग

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। उ म रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति ( ज़रूसीसी ) के मथुरा से सदस्य श्री देबू लाल शाह ने उ म रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार का उनके आगरा आगमन पर उनका स्वागत किया एवं उनको एक ज्ञापन देकर बिभिन्न गाड़ियों के विस्तार एवं उनके सप्ताह के दिनों में विस्तार के साथ साथ मथुरा जंक्शन के स्वरूप में बदलाव हेतु भी बिभिन्न सुझाव दिये हैं।
उसमें उन्होंने आगरा – लखनऊ इंटरसिटी को मथुरा से चलाने गवालियर बरोनी गाड़ी क़ो मथुरा से चलाने। मथुरा जंक्शन से नवदीप धाम के लिये गंगा सागर एक्सप्रेस के नाम से नई गाड़ी चलाने। आगरा फ़ोर्ट से काठगोदाम के लिये कुमायु एक्सप्रेस नाम से गाड़ी चलाने आगरा कोलकाता एक्सप्रेस क़ो सप्ताह में तीन दिन करने मरुधर एक्सप्रेस क़ो अलवर मथुरा के रास्ते चलाने 12177/178 क़ो सप्ताह में तीन दिन चलाने मथुरा छपरा सुपर फ़ास्ट क़ो प्रतिदिन बलिया गाज़ीपुर के रास्ते सीतामढ़ी तक चलाने के साथ साथ मथुरा जंक्शन के सोंद्रीयकरण एवं बिभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु भी अपने सुझाव दिये हैं जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से द्वितीय निकास द्वार क़ो अजमेरी गेट की तर्ज़ पर विकसित करने की मांग की है।