Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति समीक्षा की

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति समीक्षा की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन, अटल भूजल व नमामि गंगे योजना के कार्यों की समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से कार्य हो रहा है, यह सराहनीय है। आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहे। जिन जनपदों में रोड फिलिंग और रोड कटिंग की समस्याएं आ रही हैं, उनका निस्तारण जल्द करा लिया जाए। नमामि गंगे योजना के तहत प्रयागराज में जो कार्य हो रहे हैं, उन्हें महाकुंभ-2025 से पूर्व पूरा करा लिया जाये।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप अधिक है, अतः इसके दृष्टिगत ग्रीष्म ऋतु में समस्त जनपदों में सम्बन्धित प्रशासनिक मशीनरी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे। प्रदेश के समस्त जनपदों में नामित नोडल अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओं की सूचना प्राप्त कर उनका त्वरित समाधान कराया जाये। जनपद स्तर के नोडल अधिकारी का मोबाइल नं0 एवं कंट्रोल रूम के नम्बर अनिवार्य रूप से तहसीलों, विकासखण्डों, ग्राम पंचायतों आदि में प्रसारित किया जाये। जल की गुणवत्ता हेतु प्रत्येक ग्राम से चयनित पांच-पांच महिलाओं द्वारा जल गुणवत्ता की जांच के परिणामों को जे०जे०एम०- डब्ल्यू0क्यू०एम०आई०एस० पोर्टल पर अवश्य अपलोड कराया जाए।
उन्होंने अटल भूजल (अटल जल) योजना में उत्तर प्रदेश को भारत सरकार से मिले इंसेंटिव्स के यूटिलाइजेशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुये अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेश ने 7 राज्यों की रैंकिंग में गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार के जल जीवन सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश के जिले लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जून के शुरुआती 14 दिनों के बीच सर्वेक्षण की स्थिति का आंकलन करें तो बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले जिलों में यूपी सबसे आगे है। 75-100 प्रतिशत तक टैप कनेक्शन कवरेज में महोबा, बागपत और झांसी जिले शामिल हैं, जबकि फास्टेस्ट मूविंग जिलों में जालौन, गौतमबुद्धनगर और शाहजहांपुर जिलों ने 50-75 टैप प्रतिशत टैप कनेक्शन कवरेज में अचीवर्स की रैंकिंग हासिल की है। 14 जून तक 50 प्रतिशत हाउस होल्ड्स टैप वाटर कनेक्शन के स्टेटस में 267.274 अंक के साथ उत्तर प्रदेश नंबर वन रैंक पर है। अब तक 2,66,21,624 लक्ष्य के सापेक्ष 1,26,39,557 घरों (हाउसहोल्ड) को टैप वाटर सप्लाई कनेक्शन दिये जा चुके हैं। अब तक 10 जिलों-जालौन, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, चित्रकूट, बागपत, मिर्जापुर, बांदा, झांसी, ललितपुर एवं महोबा में 75-100 प्रतिशत के मध्य कार्य हो चुका है। 50-75 प्रतिशत कवरेज में प्रदेश के 24 जनपद शामिल हो चुके हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) बलकार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।