Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाला शातिर दबोचा

नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाला शातिर दबोचा

2017.08.05. 7 ssp skc3फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में छोटे-छोटे बच्चों के साथ युवा पीडि को नशे की लत लगाने वाले माद्यक पदार्थ बिक्रेता को आधा किलो चरस, नौ सौ ग्राम डायजापाम पाउडर के साथ दबोच लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत रात्रि में थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र ने अपनी टीम के साथ गालिब नगर चैराहा से एक नशीले पदार्थ बैचने वाले अभियुक्त को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 500 ग्राम नाजायज चरस, 900 ग्राम डायजापान नशीला पाउडर पकडा गया। पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम रसूलपुर क्षेत्र अब्बासी स्कूल के सामने गालिब नगर चैराहा निवासी मौ0 रफीक उर्फ कुटटू पहलवान पुत्र स्व0 मुन्शीखां बताया। साथ ही बताया कि वह हिमाचल प्रदेश/ नेपाल से स्वंय चरस लाकर 20/50/100 रूपये की पुलिया बनाकर बैचने का काम करता है। इस कार्य में छोटे-छोटे बच्चों के साथ युवा वर्ग के लोगो को नशे की लत लगाते हुए उन लोगो पर माद्यक पदार्थ बिचवाने का भी कार्य करता है। जिससे आस-पास के मौहल्ले के लोगा भी अवैध धन्धे में लगा रहे है। नशेडियों से चोरी, लूट, चैन स्नैचिंग आदि कार्य कराता है।