Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रों की कलाई में छात्राओ ने बांधा रक्षासूत्र

छात्रों की कलाई में छात्राओ ने बांधा रक्षासूत्र

2017.08.05. 9 ssp skc 5किडस एवं पंडित रामगोपाल विद्याराम उमा विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाई-बहन के आपसी स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सुहागनगरी के विभिन्न स्कूल-काॅलेजों में छात्राओं ने अपने सहपाठियों को रक्षासूत्र बांध कर भारतीय संस्कृति का परिचय दिया। कई शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नगर के किडस कार्नर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने साथियों को राखियां बांधी। वहीं बहनों का टाफी और चाकलेट प्रदान कर उनका मूहं मीठा कराया गया। बहनों ने भी अपने साथी सहपाठियों को बधाई व दुआएं लिखे कार्ड वितरित किए।इस दौरान काॅलेज प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर व प्रबंधक मयंक भटनागर ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में श्रीराम गढी स्थित पंडित रामगोपाल विद्याराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी हाईस्कूल एवं ग्यारहवी कक्षाओ की बहनों ने छात्रों को राखियां बांध कर भारतीय सभ्यता का परिचय दिया। कालेज प्रबंधक विकास कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेद्र सिंह प्रधानाचार्य ने किया। इस दौरान श्यामवीर सिंह,तरूण कुमार,रंजीत कुमार,अनिल दीक्षित,आकाश प्रताप सिंह,पूनम दीक्षित,प्रीति शर्मा और अंशू कुमारी मौजूद रहे।