किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर और दांतो के बीच बन रहे पक्के पुल का निर्माण का जिस धीमी गति से चल रहा है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि विभाग में जोता दिनांक निश्चित की थी उस समय तक फुल जनता को समर्पित नहीं हो पाएगा। वहीं दूसरी ओर इस पुल से महावतपुर साहट सहित दर्जनों गांव को जाने के लिए नए संपर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से किया जाना था। जिसके लिए अधिकारियों ने पहले किसी अन्य जगह का चयन किया लेकिन ठेकेदार की मनमानी देखिए कि जो नाले के ऊपर पत्थर पर चले गए हैं उन्हीं पत्थरों के ऊपर ठेकेदार ने मिट्टी डालकर संपर्क मार्ग बना दिया।वही जब ग्रामीणों ने इस बात का विरोध व्यक्त किया और उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो उच्च अधिकारियों ने भी कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि मौके पर आकर मुआयना किया जाएगा जबकि फोटो में साफ नजर आ रहा है कि पहला मार्ग नाले से कुछ दूरी पर था और जो ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से बनाया है वह नाले के ठीक ऊपर है और बिल्कुल मोड़ के पास जिससे कि आने वाले दिनों में दुर्घटनाएं और अधिक बढ़ेगी।
वही इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों व उप जिला अधिकारी खागा से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका।
Home » मुख्य समाचार » उच्च अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया से जानलेवा बन रहा है महावतपुर सम्पर्क मार्ग