Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में योगासन चैम्पियनशिप का किया आयोजन

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में योगासन चैम्पियनशिप का किया आयोजन

2017.08.05. 12 ssp yoga 3कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल रुमा में जिला कानपुर तृतीय योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोमल दीवान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टी – 20 पर प्रकाश और योग दिनचर्या खान – पान एवं निरोगी काया पर विचार कार्यक्रम के अवसर पर कानपुर योग एसोसिएशन की महासचिव ने बताया कि कानपुर टी – 20 योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में तृतीय बार कानपुर में किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में 2 मिनट में 20 योगासन का प्रदर्शन करना अनिवार्य था, इस प्रतियोगिता में 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
2017.08.05. 12 ssp yoga 1इस मौके पर योग गुरु राज कुमार आर्य ने मुख्य अतिथि सतीश महाना का स्वागत पुष्प गुच्छो एवं स्मृति चिन्ह से किया। भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण डाॅक्टर अनीता गुप्ता क्षेत्रीय, उपाध्यक्ष डाॅक्टर वीना आर्या का स्वागत योग गुरु नीलम गुप्ता के द्वारा किया गया। कानपुर योग एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंगला कुमार का स्वागत रश्मि स्वास्थ्य ने किया, लेकिन इस योग एवं दीप योग का शानदार प्रदर्शन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में बालक एवं बालिकाओं के द्वारा शानदार निर्मित योग का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उत्कर्ष दीक्षित, प्रियंमभरा भारती, रोहित शर्मा के द्वारा माथे पर जलती हुई दिया रखकर आशाजनक योगासनों का प्रदर्शन करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। चैंपियनशिप संयोजक दिव्य सचान, विनीता सिंह एवं निर्णायक मंडल में एकता द्विवेदी, डाॅक्टर क्षमा द्विवेदी, रश्मि श्रीवास्तव, प्रियंका तिवारी, योग आचार्य प्रकाश जी (अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु) 2017.08.05. 12 ssp yoga 2अभिमन्यु गुप्ता, आलोक द्विवेदी जी का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
बालक वर्ग में सिद्धार्थ गुप्ता, अक्षय प्रताप सिंह, पियूष वर्मा, अभिषेक कुमार, अक्षर वर्मा, लक्की यादव एवं बालिका वर्ग में आराध्या त्रिपाठी, दीपांजलि सिंह, कृतिका वर्मा, सृष्टि गुप्ता, अक्षिता सक्सेना प्रियाम्भरा भारती स्वर्ण पदक विजेता रहे।
टी – 20 चैम्पियनशिप में लिटिल डैफोडिल्स प्री स्कूल गोविंद नगर कानपुर, एलेन किड्स काकादेव कानपुर, एलन हाउस पब्लिक स्कूल रुमा कानपुर, जे. डी. किड्स कैंपस, माउन्ड लिट्रा जी स्कूल उन्नाव, वुडवाईन गार्डेनिया स्कूल, कल्याणपुर, यू. पी. किराना बालिका विद्यालया तात्या टोपे नगर, भगवंती एजुकेशन सेन्टर, शारदा नगर ने भाग लिया, कार्यक्रम के समापन पर योग गुरु ने सभी को धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।