Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनता का मोबाइल अवश्य उठाएं अधिकारी: भोले

जनता का मोबाइल अवश्य उठाएं अधिकारी: भोले

कानपुर देहात। जिला पंचायत समिति की बैठक आज अध्यक्ष जिला पंचायत नीरज रानी की अध्यक्षता एवं सांसद देवेन्द्र सिंह “भोले” की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में विद्युत, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रमुख रूप से मुद्दे रहे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदन द्वारा अन्य विभागों यथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नलकूप विभाग आदि के द्वारा कराये गये विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गयी एवं विगत बैठक के दौरान उठाये गये बिंदुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की गयी। बैठक के प्रारंभ में जिला वन अधिकारी द्वारा दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव के विषय में समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा सदन में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों द्वारा पेड़ लगाने एवं पर्यावरण बचाने के लिये एक संकल्प भी लिया गया। जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के किनारे साइन बोर्ड, विज्ञापन पट्ट, फ्लेक्सीबोर्ड एवं दीवारों पर लिखायी अथवा पेटिंग के कार्य को विनियमित एवं नियंत्रित करने हेतु प्रस्तावित उपविधि को भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा मुख्यतः लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्याओं पर जन प्रतिनिधियों द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्वक समाधान कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अनुदान की अवशेष धनराशि तथा वर्ष 2020-21 2021-22 एवं 2022-23 के पंद्रहवें वित्त आयोग के टाइड व अनटाइड अनुदान की अवशेष धनराशियों के सापेक्ष अनुपूरक कार्ययोजना का भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया एवं जिला पंचायत के अभियंता अखिलेश्वर मल्ल, कार्य अधिकारी शिवाल तिवारी वित्तीय परामर्शदाता आशुतोष त्रिपाठी भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित विद्युती करण संबंधी योजना से भी अवगत कराया गया तथा केंद्र सरकार की मिलेट अथवा मोटे अनाज जैसे रागी आदि के उत्पादन एवं उपभोग को प्रोत्साहन दिये जाने संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी तथा जिला कृषि अधिकारी को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि अधिकारी, जनता का फोन अवश्य उठायें।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीमा संखवार, बउआ त्रिवेदी, जनार्दन सिंह ऋषि, शुभम सिंह आदि द्वारा अपने क्षेत्र की जन समस्याओं को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर सदन द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये।