Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शक्ति डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

शक्ति डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर मंगलवार को श्री शक्ति डिग्री कालेज शाखाहरी का स्थापना दिवस कॉलेज प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आयोजित की गई गोष्ठी अच्छे शिक्षक कैसे बने विषय पर बोलते हुए कालेज प्रबंधक एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि अच्छे शिक्षक के गुण किताबों से पढ़ कर रटने से कोई भी छात्र छात्रा अध्यापक अच्छा शिक्षक नहीं बन सकता अब पढ़ाई की व्याख्या पद्धति में बड़े बदलाव की जरूरत है एक दिन बाद कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषय को पढ़ाने के लिए शिक्षक को भी काफी पढ़ना होगा साथ ही छात्र भी पहले से पढ़ कर आए ताकि कक्षा में शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के बीच गहनता से विचार विमर्श हो सके और विषय को अच्छी तरह से समझा जा सके ब्लैक बोर्ड एवं चाक के साथ-साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से भी पढ़ना होगा अधिक से अधिक डिजिटल लर्निंग पर काम करना होगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि सफल शिक्षक बनने के लिए चार बिंदुओं एटीट्यूड टीचिंग स्किल टीचिंग नालेज और पढ़ाई को रोचक बनाने की जरूरत है। अब भारत सरकार अध्यापन व शिक्षकों को सुधारने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। अब कक्षाओं में ना आने वाले छात्र-छात्राओं  शिक्षकों एवं कालेजों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति को बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से दर्ज किया जाएगा इस अवसर पर हरे कृष्णा कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर बृजेश भदौरिया, लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी ने भी शिक्षकों पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बहुत उपयोगी जानकारियां देते हुए एनसीसी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि एनसीसी में ब सर्टिफिकेट प्राप्त योगिता धारियों को सीधे सेना में भर्ती आर्मी एजुकेशन सेंटर में अधिकारी के रुप में भर्ती अवसर है कार्यक्रम का संचालन शिव शरण वर्मा ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाकर हुआ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति  कार्यक्रम में वीर रस से ओतप्रोत खंड का आल्हा गायन का आयोजन किया गया आलहा गायक पप्पू सिंह चंदेल व हीरालाल ने मलखान का विवाह गा कर उपस्थित स्रोताओं में जोस भर दिया। आल्हा सुन्ने के लिए दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।