रायबरेली। दुर्गा पब्लिक इण्टर कालेज, देदौर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी डा० अमिताभ पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस अवसर पर डा० पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जितना अधिक परिश्रम करेंगे, उतना ही बेहतर परिणाम मिलेगा। कार्यक्रम में हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमा शंकर चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सारजन चौधरी सहित अन्य प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, जनपदीय संयुक्त मंत्री डा० चंद्र मणि बाजपेई, जनपदीय उपाध्यक्ष उमेश त्रिवेदी, जनपदीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, और वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र वर्मा जी ने विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधक अमित चौधरी को बधाई देते हुए सभी अतिथियों ने विद्यालय एवं छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।