Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पदक लेकर लौटे आदित्य राणा का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

पदक लेकर लौटे आदित्य राणा का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत

नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में लिए दो स्वर्ण व एक रजत
विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। पंजाब प्रदेश के लुधियाना शहर में आयोजित तीन दिवसीय स्केटिंग चौंपियनशिप प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक लेकर लौटे होनहार खिलाड़ी आदित्य सिंह राणा का अपने गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके घर पर बधाई व शुभकामनायें देने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा।
कोच सतपाल ने बताया, 16 वर्षीय खिलाड़ी आदित्य सिंह राणा पुत्र एडवोकेट विजय कुमार मूल रूप से मेरठ जनपद के डाहर गांव का निवासी है। वर्तमान में वे दिल्ली जी टी बी इंकलेव में रहते है। दिल्ली में ही कक्षा 8 के छात्र आदित्य ने दिल्ली प्रदेश से साई स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित स्केटिंग चौंपियनशिप लुधियाना में 30 मार्च से 1अप्रैल तक हुई नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था। उसने 100 मीटर व 300 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर 2 स्वर्ण व एक रजत पदक लेकर दिल्ली प्रदेश व अपने गांव का नाम रोशन किया है। आदित्य के बाबा व पूर्वी दिल्ली रवा राजपूत समाज संगठन के अध्यक्ष सोहन पाल राणा ने बताया कि उसका पौत्र खिलाड़ी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई में भी बहुत ही होनहार है। अभी तक वह दो दर्जन से अधिक पदक विभिन्न प्रतियोगिताओ में हासिल कर चुका है। बुधवार को गांव लौटने पर खिलाड़ी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में रवा राजपूत एकता समिति दिल्ली के अध्यक्ष मास्टर राजेंद्र सिंह, ठाकुर मदन सिंह, विश्व बंधु शास्त्री तेड़ा, महामंत्री दिनेश कुमार शुक्रताल, संसार सिंह चंडीगढ़, डॉक्टर इंदर सिंह जयपुर, सी पी सिंह, राजेश चौहान, सुरेंद्र सिंह मोघा, शिवकुमार बिजनौर, दुष्यंत सिंह, सुखबीर सिंह गठीना, डॉक्टर करण सिंह आर्य आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।