Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र वासियों ने किया विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

क्षेत्र वासियों ने किया विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । पानी घाट क्षेत्र स्थित यमुना खादर में रहने वाले करीब दो सैकड़ों परिवारों में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर आक्रोश व्याप्त है। गुस्साए लोगों ने विद्युत कर्मियों पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों लोग पागल बाबा स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों का कहना था कि खादर की जमीन में हजारों मकान बने हुए है। इनदिनों विभाग द्वारा खादर में बेहतर लाइट देने के उद्देश्य से बंच केबिल डाले जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन विभाग द्वारा उनके क्षेत्र में बंच केबिल तो नहीं डाली गई । बल्कि करीब दो सैकड़ा मकानों के लाइट ही काट दी गई है। जबकि विभाग द्वारा स्वयं उन्हे कनेक्शन दिए गए थे। लेकिन अब विभाग द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार कर लाइट जोड़े जाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। क्षेत्र के रहने वाले शेखर मजूमदार ने बताया की दस दिन से लाइट नहीं आ रही है। गर्मी के कारण बच्चो का बुरा हाल है। गर्मी के कारण एक वृद्ध की तो मौत भी हो गई है। विद्युत कर्मियों द्वारा लाइट चालू करने के नाम पर उनसे पैसे की मांग की जा रही है। जबकि खादर की अन्य गलियों में बिना किसी सुविधा शुल्क लिए ही खंभे और बंच केबिल डाले जाने का कार्य किया जा रहा है। यहा बताते चलें की उक्त प्रदर्शनकारियों में करीब सैकड़ों लोग ऐसे है जिन्होंने बृक्षावृति कर किस्तों पर जमीन लेकर अपने आशियाने बनाए है। जिनसे कनेक्शन दिलाने के नाम पर भी सुविधा शुल्क से अधिक रकम ली गई थी। जो एक बार फिर भीषण गर्मी से राहत पाने लिए विद्युत कार्यालयों के चक्कर काटने पर मजबूर है।