Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रुद्राभिषेक व बिल्वपत्र के पौधे लगाने का किया आयोजन

रुद्राभिषेक व बिल्वपत्र के पौधे लगाने का किया आयोजन

मैथा, कानपुर देहात। श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार को जय मां शुम्बहा सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में मैथा के प्रत्येक शिवालयों पर महा रुद्राभिषेक आयोजन तथा पर्यावरण से संबंधित होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिल्वपत्र के 1100 पौधों को लगाने का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सत्येश्चर महादेव व गोपेश्वर महादेव मंदिर में 11- 11 बिल्वपत्र के पौधे लगाकर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश त्रिपाठी, विवेक अवस्थी, सोमेश अवस्थी, गौरव त्रिवेदी, महेंद्र कुशवाहा, शेखर सांवरिया, अवधेश तिवारी, सर्वेश अवस्थी, प्रदुम्न सिंह, पुनीत त्रिवेदी, बिपिन अवस्थी, दीपक कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, गुड्डन सिंह, के के मिश्र, दलजीत सिंह, शीलू राजपूत मौजूद रहे।