Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीआरपीएफ जवान की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम

सीआरपीएफ जवान की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के असलापुर के सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश कुमार यादव वर्तमान में असम के खटखटे में सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। आज सोमवार सुबह लखनऊ के के अस्पताल में ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन हुआ था। अचानक सुबह सीआरपीएफ जवान की मौत हो गइर्। वही गांव में मौेेत की खबर सुनते ही मातम छा गया। वहीं मां रानी देवी, पत्नी प्रियंका, बेटा अस, भाई सर्वेश यादव का रो-रोकर बुरा हाल था। जबकि भाई सर्वेश आर्मी में तैनात हैं सोमवार शाम सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। जहां पूरे दिन गांव में गम का माहौल बना रहा। लोगों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान मधुर और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इस संबंध में भोगनीपुर सीओ रविकांत गौड़ ने बताया कि सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंच गया है। सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।