कानपुर देहात । उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं वस्त्रोद्योग हथकरघा एवं रेशम विभाग, कैबिनेट मंत्री, राकेश सचान की अध्यक्षता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदलपुर राधा कृष्ण कटियार के आतिथ्य् मे आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह मे नेशनल हाइवे स्थित एक निजी होटल के सभागार मे काव्य लेखिका शताक्षी कटियार द्वारा लिखित काव्यसंग्रह जिंदगी दो पल की, का विमोचन करते हुए मंत्री जी द्वारा समाज की अन्य बेटियों को नई राह दिखाने एवं नई प्रतिभा से सुसज्जित व्यक्तित्व वाली लेखिका शताक्षी कटियार को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
उक्त अवसर पर विमोचन समारोह में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष शोषित समाज दल रामचंद्र कटियार, जिलाध्यक्ष कोंग्रेस कमेटी नरेश कटियार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पवन कटियार, एसडीएम मैथा जीतेन्द्र कटियार, प्रधानाचार्य ग्राम विकास् इंटर कॉलेज बुधौली शैलेश कटियार, बीईओ अकबरपुर अजब सिंह सहित सैकड़ो गनमान्य जन उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आजकल ऐसी होनहार बेटियों कि वजह से समाज की अन्य बेटियों को प्रेरणा प्राप्त होती है। आजकल बच्चे केवल मोबाईल और टीवी से देखकर पढ़ना चाहते है। लिखना तो मानो भूल ही गये है जबकी पढ़ने के साथ साथ लिखते रहने से ज्ञान वर्धन ज्यादा और टिकाऊ होता है। शताक्षी ने लीड से हटकर पढ़ाई के साथ ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वहीं मंचासीन अन्य गणमान्यजनों ने भी होनहार बिटिया को उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये ज्ञापित की। ज्ञात हो कि विकासखंड अकबरपुर के प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री अरुण कटियार एवं शिक्षिका माता अनुराधा निरंजन की बेटी शताक्षी वर्तमान में एनआईएफटी के द्वारा पटना से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है।
बेटी की इस नई प्रतिभा से गौरवान्वित होते हुए माता पिता ने बताया कि बेटी की इस प्रतिभा के बारे में उन्हें आखिरी समय तक पता नहीं चला जब बेटी ने अपना काव्य संग्रह पूरा कर लिया और उसका पब्लिकेशन भी करा दिया तब जाकर उसने हम लोगों को इस बात की जानकारी दी। बेटी की इस प्रतिभा के बारे में उन्हें आखरी समय तक पता नहीं चला। फिर हमने और समस्त पारिवारिक जनो तथा रिश्तेदारों ने गूगल से उस पुस्तक को पढ़ा तब जाना कि हमारी इस बिटिया के अंदर यह भी एक कला विद्यमान है। जनपद की सिकंदरा तहसील के विकास खंड संदलपुर के ग्राम जमौरा के पढ़े लिखे और समाज में एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली शताक्षी, की दादी मालती कटियार जो की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य है। अपनी पोती की इस उपलब्धि पर खुशी से फूली नहीं समा रही है। शताक्षी को बधाई देने के लिए मौके पर उसके चाचा अनिल कटियार व चाची संगीता कटियार, बुआ सुनीता कटियार व फूफा अनिल कटियार,भाईं अभिजीत कटियार, डॉ अनूप सचान, राजेंद्र कटियार पारस, प्रदीप कटियार, अरविन्द कटियार, अजय कटियार, युवा भाजपा नेता पवन कटियार, नगर पालिका पुखरायां के अध्यक्ष प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, प्रह्ललाद सचान, राजाराम कटियार, रमेश कटियार, रबिन्द्र कटियार एडवोकेट, सुमन कटियार, शिक्षिका रीना कटियार, अंजलि सचान, मनोजा कटियार सहित सैकड़ो आमंत्रित अतिथि गण उपस्थित रहे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अरविन्द सेंगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे अरुण कटियार ने सभी को उनकी बेटी के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम मे उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।