Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने प्रधान से की गाली गलौज

दबंगों ने प्रधान से की गाली गलौज

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। दबंगों से परेशान ग्राम प्रधान ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा मीरानपुर कि ग्राम प्रधान सावित्री देवी पति अमर लाल के साथ बुधवार अपराहन थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की कि गांव के विजय बाबू वह विमल कुमार उसके द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों में अड़ंगा डालते हैं। आज गांव में स्थित खराब हैंडपंप का रिपोर्ट करवा रही थी उक्त लोगों ने नया हैंडपंप लगवाने की बात कहकर बवाल शुरू कर दिया जिससे सुधर रहे हैंडपंप का कार्य रुक गया मना करने पर गाली गलौज करने लगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।