Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय जनता पार्टी ने टिफिन भोज का किया आयोजन

भारतीय जनता पार्टी ने टिफिन भोज का किया आयोजन

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महा जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल द्वारा सुदर्शन गार्डन बंबा चौराहा कोटला रोड पर टिपिन बैठक व भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया। इस दौरान उत्तर मण्डल अध्यक्ष केशव देव शंखवार, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, उत्तर मण्डल प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, राकेश सिंह, पार्षद अजब सिंह शंखवार, विकास पालीवाल, पुष्पेन्द्र बघेल, पवन गुप्ता, सुभाष राठौर, टीपी राठौर, अनिल शंखवार, राम खिलाड़ी वाल्मीकि, सोवरन जाटव, रामबाबू झा, सुधाकर मिश्रा, डॉॅ राम बहादुर शंखवार, नरेन्द्र तोमर आदि मौजूद रहे।