हाथरस। जैन मुनि कि कर्नाटक में हत्या की घटना को लेकर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है इस मामले को लेकर जिले भर के लोगो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है सोमवार 17 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया जाएगा। श्री जैन जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में एक बैठक रामलीला मैदान स्थित डीएलए कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें समाज के सभी लोगों ने कर्नाटक के वेलगॉव में ’108 दिगम्बर जैन आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज’ का अपहरण कर जघन्य हत्या कर दी गयी थी दिगंबर जैन मुनि की हत्या कर उनके शव के टुकड़े कर दिये जाने की घटना पर भारी आक्रोश व्यक्त किया है, समाज के लोगों ने कहा कि हमले की यह पहली घटना नहीं है कर्नाटक सरकार की लापरवाही से पहले भी जैन मुनियो पर हमला हो चुका है केंद्र सरकार द्वारा इन घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। देश में जगह-जगह हमले की घटनाओं के साथ-साथ जैन तीर्थाे पर अवैध कब्जे सरकार के संरक्षण में हो रहे हैंऔर नाम दिया जा रहा सौंदर्यीकरण का, समाज के लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार का यदि यही रहा तो आने वाले समय में सरकार के लिए संकट खड़ा हो सकता है, यदि देश भर के जैन मुनि व समाज के सड़को पर आए तो प्रधानमंत्री जी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती कर्नाटक सरकार को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। ये सब जानते है कि जैन धर्म मैं अहिंसा धर्म सर्व क्षेष्ठ है इसका मतलब सरकार ये ना समझे कि जैन धर्म के अनुयायी इस जघन्य हत्या कांड को लेकर चुप बैठ जाएंगे, यदि हमारे धर्म या हमारे मुनिराजों पर इस तरह से हमले होंगे तो जैन समाज को भी सड़को पर उतरकर अहिंसक आंदोलन करने के लिए वाध्य होना पड़ेगा। हमारे साधु – साध्वी पद विहार करतें हैं उनके विहार के समय उनको सुरक्षा प्रदान की जाये, बैठक में निर्णय लिया गया जैन मुनि की हत्या के विरोध में सोमवार 17 जुलाई को जैन समाज के सभी महिला – पुरुष कलेक्ट्रेट पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे अध्यक्ष उमा शंकर जैन ने कहा कि प्रदर्शन से पूर्व समाज के लोग मौन जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुचेंगे उमा शंकर जैन ने समाज के सभी लोगों से सोमवार 17 जुलाई को प्रात 9रू30 बजे पहुचने का आग्रह किया है। बैठक का संचालन कमलेश जैन लाल वाला ने किया इस मौके पर मंत्री सुधीर जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, नयागंज श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रवंध संमति अध्यक्ष संदीप जैन ज्वेलर्स, प्रबंधक अनिल जैन, गुड्डू हलवाई खाना स्थित पार्श्वनाथ पंचायती दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधक राकेश जैन, धन्य कुमार जैन सोगानी, अतिशय क्षेत्र नयावास चंद्र प्रभू भगवान मंदिर प्रबन्ध समति अध्यक्ष मुकेश जैन, मंत्री पंकज जैन कोषाध्यक्ष मोनू जैन, अनूप जैन लाल वाले, संजय जैन, सिद्धार्थ जैन, राजेश जैन, नेमी चंद जैन, अखलेश जैन मनीष, जितेंद्र जैन रेडीमेड, सौरभ जैन रानू, कैलाश चंद्र वाले सूत वाले, विनीत जैन, राहुल जैन सोगनी, जिनेंद्र जैन सिम्पल, ऋषभ जैन डिंपल, सीए शुभम जैन, अंकुर जैन हरीश चंद जैन सुधीर जैन लोहिया, अर्पित जैन, संभव जैन, दिलीप जैन, धर्मेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, प्रदुम कुमार जैन, अजय जैन, दीपक जैन, यतीश जैन, सत्येंद्र जैन, आकाश जैन, हिमांशु जैन, अनिल जैन पुराना मिल, अतुल जैन वसुंधरा, अतुल जैन ट्रेजरी, महेंद्र जैन, विजय जैन लोहिया, मयंक जैन, डॉ निखिल जैन, डॉ प्रियंका दास जैन, अरुण जैन लोहिया, अनिल जैन, मनोज जैन लोहिया, मनु जैन लोहिया, सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन, अमन जैन, कपिल जैन, राहुल जैन चूर्ण, उमेश चंद जैन, अतुल जैन एडवोकेट, सुनील जैन, अतुल जैन सूत वाले, महेंद्र जैन, पीके जैन, बॉबी जैन, निखिल जैन, नितिन, संजीव जैन, पुलकित जैन, राहुल जैन, तनु जैन, मनीष जैन, टॉफी मनीष जैन कृषि, गौरव जैन आदि मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » जैन मुनि की कर्नाटक में हत्या की घटना को लेकर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश