कानपुर देहात। शासन द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता में नियमित सुधार लाए जाने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन के नेतृत्व में आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय द्वारा विकास खण्ड मैथा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काकामऊ, प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर, प्राथमिक विद्यालय बलेही, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर एव उच्च प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पाठ्यक्रम के अनुरूप निर्धारित सत्र में सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया। तदोपरांत उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को निपुण लक्ष्य के अनुरूप शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाये जाने एवं विद्यालय में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत निर्धारित 19 बिंदुओं के अनुरूप विद्यालय का कायाकल्प पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम पाए जाने की स्थिति में शिक्षकों को सुधार लाये जाने के साथ सख्त हिदायत दी एवं छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय बलुआपुर को छोड़कर बाकी सभी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता कम पाई गई है, जिसपर उन्होनें शीघ्र सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा मे गुणवत्ता के साथ सुधार लाने के दिये निर्देश