भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अमरौधा चौकी के अंतर्गत जंगल की तरफ जा रहे चौकी प्रभारी को सूत्रों ने बताया कि दिन गोकशी की जा रही है वही चौकी प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद अमरौधा कस्बे के पास गैस एजेंसी पुलिया में छुप कर बैठे पुलिसकर्मियों ने तीन गोकशी को धर दबोचा, जिसमें दो गोकशी करने वाले भागने में सफल रहे। 1 को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा शुक्रवार को सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि अमरौधा के जंगल में गोकशी करके मोटरसाइकिल से तीन व्यक्ति झोलो में गोश्त लेकर कस्बा में जा रहे हैं। तभी पुलिस ने आनन-फानन में गैस एजेंसी के पास एक गोकशी करने वाले को पकड़ लिया। दो भागने में कामयाब हो गए अमरौधा निवासी बबलू पुत्र छोटे को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा पूछताछ में आरोपी ने साथियों के नाम फरमान पुत्र छोटे धांसू पुत्र समीम अमरौधा निवासी को अवगत कराया पकड़े गए। गोकशी करने वाले बबलू ने ने बताया कि जंगल में गाय को काटकर कस्बा में गाय का मांस बेचकर पैसे कमा लेते हैं वहीं चौकी प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि मौके पर डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण कर मास्को सैंपल के लिए भेजा गया। वहीं अपराधी को जेल भेज कर उचित कार्रवाई की गई। मौके पर टीम चौकी प्रभारी रजनीश कुमार, अभय यादव, भानु प्रताप, विनय सिसोदिया, सुमित टंडन ने कड़ी मशक्कत करने के बाद गोकशी करने वालों को धर दबोचा। जिसमें एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश जारी है।