Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डाक्टर ने किया मानवता को शर्मसार

डाक्टर ने किया मानवता को शर्मसार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सिकंदरा राऊ इलाके के एनएच 91 पर बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमे 12 लोग घायल हो गए जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदराऊ लाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों ने मानवता को शर्म शार करते हुए गंभीर रूप से घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बाहर ही जमीन पर और एम्बुलेंस के अंदर ही शुरू कर दिया और फिर उनको अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। आपको बता दें की हाथरस की सिकंदरा राऊ कोतवाली इलाके के एनउच 91 पर स्तिथ गांव रतनपुर पर रोडवेज बस और कैंटर ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई पुलिस ने राहगीरों की मदद से 108 द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरा राऊ भेजा गया। https://www.youtube.com/watch?v=kdUwmlu35XI&feature=youtu.be जहा मौजूद डाक्टरों ने संवेदनहीनता की सभी हदो को पार कर दिया। गंभीर रूप से घायल बस के ड्राइवर अरविन्द और अन्य गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अंदर भी लेना गवारा नही समझा और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बाहर ही दर्द से तड़फते घायलों का जमीन पर ही इलाज शुरू कर दिया। एक दो घायलों को छोड़कर सभी को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जब इस बारे में इंचार्ज डाक्टर केके शर्मा से बात करनी चाही तो उसने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। वही जब इस सम्बन्ध में सीएमओ रामवीर सिंह से बात करनी चाहिए तो वो अपने आप को मीटिंग में बताते रहे। वही बड़ा सवाल ये है की जब योगी सरकार का दावा है प्रदेश के हर सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद है। तो हाथरस का स्वास्थ विभाग क्या प्रदेश से बाहर है? या यहाँ मौजूद डाक्टर काबिल नही है। जो मरीजों को पूर्ण सुविधाएं नही मिल पा रही है, या यहाँ के डाक्टरों को संवेदनहीनता की कोई स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।