-दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में खिलाड़ियों ने वृक्षारोपण कर पांच पौधों की रक्षा करने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल-कॉलेजों एवं सरकारी कार्यालयों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
शनिवार को नगर निगम महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा लेबर कॉलोनी रामलीला ग्राउंड में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद महापौर ने होमगार्डस कार्यालय परिसर में जिला कमांडेंट होमगार्ड विनोद कुमार झा सहित होमगार्ड जवानों के साथ वृक्षारोपण किया।
वहीं दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने 250 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान हर खिलाड़ी ने पांच पौधो की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा ने वृक्ष की उपयोगिता के बारे में खिलाड़ियों को बताया और उनसे क्या-क्या फायदे होंगे इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, प्रशिक्षक अभिषेक यादव, निशांत खरे, शोभा गुप्ता, भोजराज आदि मौजूद रहे।
एस.आर. के पीजी कॉलेज में 500 पौधो रोपे गये
वहीं एस.आर.के. (पी.जी.) कॉलेज में शनिवार को महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने अशोक का पौधे रोपण कर किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सीरौठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान 2023 को व्यापक जन सहभागिता के साथ संचालित किये जाने का आहवान किया गया है, जिसके तहत महाविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी द्वारा पाँच-पाँच पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया है। इस दौरान नीम, अशोक, शीशम, अनार, अमरूद, पीपल, बर्गद, जामुन, बेल, कनक, चम्पा, बरगद, इमली, ऑवला, आदि के करीब 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रो. प्रभाष्कर राय, प्रो. रवि महेश्वरी, एम.ए. सिद्दीकी, पंकज भारद्वाज, सुबोध कुमार, व्योमेश यादव, प्रो. रश्मि जैन, प्रो. एबी चौबे, प्रो. एस.एम. शर्मा, प्रो. प्रशाना अग्रवाल, पवन तेनगुरिया, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ नवीन कुमार लवानियाँ, डॉ आलोक प्रताप सिकरवार, कविता अग्रवाल, रितु शर्मा, पूनम तौमर आदि मौजूद रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय रहना नगर क्षेत्र में छात्राओं ने किया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय रहना में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की महानगर संयोजिका कल्पना राजौरिया, विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेश यादव, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओ के अभिभावकों ने मिलकर अंजीर, बेलपत्र, कनेर, पीपल, बरगद, केला आदि के पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका अदा की। कल्पना राजौरिया ने कहा कि अपनी पृथ्वी का आभूषण यही पेड़ पौधे हैं जो इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं और हम को प्राणवायु देते हैं। अतः हमें वृक्ष लगाने के साथ ही इनकी समुचित देखभाल भी करनी चाहिए। इस दौरान प्रधानाध्यापक मुनीष कुमार शर्मा, वंदना मिश्रा, सविता यादव, पुष्पा शर्मा, प्रवीणलता वर्मा, शरद गुप्ता, अनीता सिंह, अखैराम सिंह आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने नगर आयुक्त एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संग वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश