Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ बैठक का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ बैठक का हुआ आयोजन

पुखरायां, कानपुर देहात । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ इकाई की बैठक मदर इंडिया स्कूल देवीपुर के कक्ष मे अध्यक्ष संजेश कुमार कटियार की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। मंत्री गुरुप्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की समस्याएं का समय से निस्तारण ना हो पाना ही शिक्षा की गुणवत्ता में प्रभाव डालता है। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समस्त स्टाफ के सहयोग से संभव है। एवं सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में निरीक्षण में पहुंचे उच्चाधिकारी को यह देखना चाहिये कि यदि उक्त विद्याaलय में कोई भी समस्या आ रही है। तो समस्या का उपाय एंव सुझाव दें। कोशिश करें उच्चाधिकारी अपनी उपस्थिति में जो विद्यालय में कमी हो तो उसको वही उपस्थित रह कर समस्या का हल निकालने की कोशिश करे जिससे बेहतर परिणाम निकले। इससे विद्यालय की समस्या भी समाप्त हो जाएगी और शिक्षा में सुधार भी किया जा सकेगा। जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिससे समस्त विद्यालयों को निपुड़ बनाया जा सके। अध्यक्ष संजेश कुमार कटियार ने बताया कि यदि सभी लोग 5=5 बृक्ष लगाएं एवं उसकी सुरक्षा भी करें और निश्चित करें कि हम इस वर्ष अपने द्वारा लगाए गए वृक्षों के पूरे वर्ष देखभाल करेंगे वही पर छात्र-छात्राओं के कम नामांकन पर भी चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि विगत वर्ष में छात्रों की प्रवेश में 5 वर्ष के आयु के ऊपर को प्रवेश में लिए जाने के कारण इस वर्ष आयु में 6 वर्ष रखा गया है इसी वजह से नामांकन पर असर पड़ा है जिससे बेहतर शिक्षा दे सके जिससे बेहतर परिणाम मिल सके। इस मौके पर संजेश कुमार कटियार, गुरूप्रसाद, रामदास पाल, गीता देबी यादव, अरविन्द सिंह बौद्ब, रीना कटियार, श्रृद्बा सचान, संजय सोनकर, सालिकराम, नीलम दोहरे, सर्वेश कटियार आदि लोग मौजूद थे।