Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तिलक इंटर कॉलेज में मनाई गई लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 103 वी पुण्यतिथि

तिलक इंटर कॉलेज में मनाई गई लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 103 वी पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। मंगलवार को तिलक इंटर कॉलेज में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 103 वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच की वीरागंना बहनों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन में उनकी विशेष भूमिका रही। उनका एक नारा था स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस में जब गरम दल, नरम दल और गरम दल में विभाजित हो गई। तो तिलक जी गरम दल के नेता बने। उन्होंने एडवोकेट की शिक्षा प्राप्त की। बाल गंगाधर तिलक के अनुयायियों द्वारा फिरोजाबाद में तिलक कॉलेज की स्थापना की। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच की वीरांगना बहनों ने तिलक जी की याद में विद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिष। इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश कुमार अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, देवेश कुमार, अजय कुमार शर्मा, मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा शर्मा, पूजा जादौन, जयश्री जादौन, बेबी वर्मा, आयुष शर्मा, शौर्य यादव आदि मौजूद रहे।