Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भीम सेवक संघ ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

भीम सेवक संघ ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। भीम सेवक संघ द्वारा मंगलवार को गांधी पार्क में मणिपुर में हुई जातियां हिंसा के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने एवं सांसद संजय सिंह के निलम्बन को वापस लेने की मांग की। भीम सेवक संघ का धरना दूसरे दिन यानि मंगलबार को जारी रहा। भीम सेवक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को रोकने, शांति बहाली मे नाकाम राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कराने सांसद संजय सिंह का निलंबन वापस लेने की मांग की। भीम सेवक संघ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट सरिता सिंह को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट ने धरना समाप्त करा दिया। धरना देने वालों में गिरीश जोशी, जयप्रकाश कुशवाह, रामदास मानव, हकीम सिंह निमोरियां, गुलाबसिंह, निगम वाल्मीकि, रोहित चौहान, सन्नी निमेष, जगदीश भाई, प्रवीण उमराय आदि मौजूद रहे।