Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत चरणबद्ध तरीके से चलेगा टीकाकरण अभियान

सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत चरणबद्ध तरीके से चलेगा टीकाकरण अभियान

महराजगंज, रायबरेली। सघन मिशन इंद्रधनुष की उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय बैठक में अधीक्षक डॉ एसपी सिंह द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का प्रथम चरण कार्यक्रम 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया है कि 5 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण कराएं। वहीं कोई भी बच्चा इस कार्यक्रम से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने से कई जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है। इसको लेकर ब्लॉक के हर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया जा सकता है और अपने बच्चों को तमाम जानलेवा बीमारियों से निजात दिलाई जा सकती हैं। टीकाकरण से काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, टीवी, दिमागी बुखार, डायरिया आदि ऐसी तमाम बीमारियों सेबचा जा सकता है। अधीक्षक ने बताया कि ब्लॉक के किसी भी वार्ड, शहर के गली मोहल्ले, गांव, ब्लॉक पंचायत के आस-पड़ोस में यदि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटता है तो उसको पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर टीकाकरण जरूर कराएं। यह क्षेत्र के हर नागरिक का यह कर्तव्य बनता है और इससे हमारे आपके बच्चे स्वस्थ रहेंगे। दरअसल सीएचसी द्वारा पूरे वर्ष रूटीन टीकाकरण कार्यक्रम चलाकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाया है, परन्तु कभी-कभी बच्चो या महिलायों के घर के बाहर होने के चलते या फिर स्वास्थ्य कर्मियो के छुट्टी इत्यादि में जाने के कारण बहुत से बच्चे टीकाकरण से बच्चे बंचित रह जाते हैं। इस टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा। दूसरा चरण सितम्बर में और तीसरा चरण अक्टूबर में चला कर टीकाकरण को पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, आंगन बाड़ी विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।