Monday, July 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आश्रम शिव हनुमान मंदिर के महंत ने लगाई न्याय की गुहार

आश्रम शिव हनुमान मंदिर के महंत ने लगाई न्याय की गुहार

भोगनीपुर, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के राजपुर नगर पंचायत के ज्ञान आश्रम शिव हनुमान मंदिर के महंत प़ागल दास ने सिकंदरा उप जिला अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए बताया। कि राजपुर थाना पुलिस मनमानी तरीके से मंदिर की जमीन को कब्जा करके महिला हेल्पलैन के रूम व टॉयलेट का निर्माण बगैर नापतोल के कर रही है। महंत पागल दास द्वारा जिला अधिकारी से लेकर उप जिला अधिकारी व सिकंदरा एसपी कानपुर देहात को लिखित शिकायत देने के बाद भी अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि थाना पुलिस द्वारा 50000 की कीमत की समर गऊ प्याऊ व कुआं, पांच हरे पेड़ शीशम, बरगद, नीम, आम के बगैर परमिशन के काट डाले गए हैं। राजपुर नगर पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में 8 बिस्वा जमीन कस्बा वासियों ने दान की थी। पूर्व प्रधान रशीद अहमद ने 5 बिस्वा जमीन मंदिर में दान की थी। वहीं शिवराम ने दो बिस्वा जमीन दान की थी। जबकि गाटा संख्या 123 में है महंत ने बताया कि विरोध करने पर पुलिस भू माफिया व संगीन धाराओं में मुकदमा लगाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है। वही महंत ने बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। इस संबंध में सिकंदरा उप जिला अधिकारी डॉ पूनम गौतम ने बताया कि जानकारी मिली है जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, राजस्व का मामला है एसडीएम सिकंदरा को अवगत कराया गया है। नापतोल करा कर मंदिर की जमीन कोई प्रकार का कब्जा नहीं किया जाएगा।