Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कर्खा रनिंग चैंपियनशिप 27 अगस्त को

कर्खा रनिंग चैंपियनशिप 27 अगस्त को

फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद के तत्वाधान में कर्खा रनिंग चैंपियनशिप का आयोजन 27 अगस्त को सुबह छह बजे महाराज सिंह इंटर कॉलेज, हैवतपुर कर्खा, शिकोहाबाद में किया जायेगा। दस किलोमीटर की मैराथन दौड़ महाराज सिंह इंटर कॉलेज, हैवतपुर कर्खा से करनपुर, नगला जवाहर, सहसपुर तिराहा और नगला कुंदन होते हुए महाराज सिंह इंटर कॉलेज पर ही समापन होगी। इस दौड़ का नेतृत्व ऑर्गेनाइज सेक्रेटरी व कर्खा रनर्स के संस्थापक अनिल कुमार करेगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार दस हजार रू, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार व तृतीय पुरस्कार 2100 रू. प्रदान किये जायेगे। साथ ही 20 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार व जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद द्वारा जिला स्तरीय सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। दौड़ प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेगे। जिसमें जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकेगे। बैठक में जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, जिला खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, जेलर आनंद सिंह, जिला युवा अधिकारी मनीष चौधरी, ऑर्गेनाइज सेक्रेटरी अनिल कुमार, शुभा गुप्ता, अमित कुमार, अभिषेक यादव, निर्दोष अग्रवाल, रेगर्डस प्रदीप भारद्वाज अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद मौजूद रहे।