Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राधा रानी ने स्वर्ण रजत हिंडोले में झूला झूल भक्तों को दिए दर्शन

राधा रानी ने स्वर्ण रजत हिंडोले में झूला झूल भक्तों को दिए दर्शन

⇒जाम विहीन सड़क देख श्रद्धालु हुए गदगद, पुलिस की रही तैनाती
मथुरा। हरियाली तीज पर झूला दर्शनों को सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। राधा रानी ने अपने भक्तों को पुष्पों से सुसज्जित स्वर्ण रजत हिंडोले में झूला झूल कृपा बरसाई। मंदिर को भव्य फूल बंगला से सजाया गया। शनिवार को हरियाली तीज पर पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तिराहे चौराहे पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर जाम से छुटकारा दिलाया तो भक्तों ने राधा रानी मंदिर को भव्य फूल बंगला से सजाया गया। श्रृंगार आरती पर सेवायत राजू गोस्वामी, शिव शंकर गोस्वामी, जयभगवान गोस्वामी के सहयोगी उमाशंकर गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, हेमंत गोस्वामी में राधा रानी के विग्रह को गर्भगृह से बाहर जगमोहन में स्वर्ण रजत हिंडोले को पुष्पों से सजाकर राधा कृष्ण के विग्रह को हरी पोशाक धारण कर भव्य छप्पन भोग अर्पित कर दर्शन कराए तो मंदिर परिसर राधा रानी के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। भक्त राधा रानी की जय बरसाने बारी की जयकारे लगाते हुए अपनी अपनी मनोती मंगाकर इस स्वर्णिम पल को अपने अपने मोबाइल कैमरों में संजोकर लेने में व्यस्त हो गए। शाम को राधा रानी की भव्य शोभायात्रा पुष्प वर्षा कर मंदिर परिसर में बनी सफेद छतरी तक निकाली गयी। राधा रानी ने शाम को देश भर से आए लाखों भक्तों पर सफेद छतरी से जात पात ऊंच नीच धनाढ्य गरीब सभी के ऊपर कृपा बरसायी। झूला दर्शनों का सिलसिला हरियाली तीज से 30 अगस्त तक शाम को रोजाना कराए जाएंगे।