Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोटरी क्लब अतुल्य कानपुर का सातवां रोटरी नायक पुरस्कार समारोह संपन्न

रोटरी क्लब अतुल्य कानपुर का सातवां रोटरी नायक पुरस्कार समारोह संपन्न

कानपुर। रोटरी क्लब अतुल्य कानपुर का सातवां रोटरी नायक पुरस्कार समारोह एवं अधिष्ठापन समारोह केडी पैलेस में गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन अनिल धूपर, यतींद्र शुक्ला, ज्ञान श्रीवास्तव व एस. के. श्रीवास्तव द्वारा सावन माह में महिला सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए समारोह का संचालन का दायित्व रोटेरियन कंचन गुप्ता व एएनएन सोना डेबला द्वारा सफलतापूर्वक हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीजी रोटेरियन विवेक गर्ग, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन डीसी शुक्ला, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन विवेक व क्लब के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना व दीपद प्रज्जवलित करके हुआ। पूर्व क्लब अध्यक्ष रोटेरियन धीरज डेबला, सचिव आनंद गुप्ता द्वारा वर्ष 2022-23 में क्लब के द्वारा किए गए कार्यों के लिए क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात रोटरी परंपरा अनुसार पूर्व क्लब अध्यक्ष व टीम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन उमाशंकर अवस्थी एवं सचिव रोटेरियन विवेक मिश्रा को रोटरी कॉलर पहना कर रोटरी का दायित्व सौंपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने रोटरी नियमानुसार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने का प्रण किया व उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट किया। तत्पश्चात रोटरी बोर्ड 2023-24 की घोषणा की गई। मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रोटेरियन अमित जैन, क्लब ट्रेनर मनीष गुरनानी, पवन शहददपुरी, विनय गुप्ता, रमन भाटिया, योगेश अरोड़ा, सुनील शाह, विनीत खंडेलवाल, रोटेरियन संदीप कनोडिया, मुकुंद केडिया इत्यादि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई। क्लब में 7 नए सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें महिला शक्ति के आधार पर 6 महिला सदस्यों को रोटरी की जिम्मेदारी प्रदान की गई। तत्पश्चात उपस्थित मुख्य व विशेष अतिथियों ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा कर आगे होने वाले रोटरी के नए लक्ष्यों को समझाया। क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शहर के एक प्राइमरी सरकारी विद्यालय को रोटरी हैप्पी स्कूल को इसी वर्ष बनाने का संकल्प किया गया। अंत में रोटेरियन यतींद्र शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर रो.यू. यस. अवस्थी, रो.अमित जैन, रो.विवेक मिश्रा, रो.संदीप कनोडिया, रो.रितेश गुप्ता, रो.प्रदीप श्रीवास्तव, रो.पूजा अरोड़ा आदि मौजूद रहे।