Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निमार्णाधीन जेल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

निमार्णाधीन जेल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण

2017.08.17 04 ravijansaamnaइटावा, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने नव निर्माणाधीन जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने 252.26 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जेल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उ. प्र. निर्माण निगम को निर्देशित किया कि वह कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता पर विेशेष ध्यान दें, निर्माण कार्य में जो भी सामग्री प्रयोग की जाये उनकी क्वालिटी उत्तम हो ताकि वह लम्बे समय तक उपयोगी बने रहे। जेल में सभी येाजनाओ के स्ट्क्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। जानकारी करने पर बताया गया कि निर्माण कार्य दिसम्बर 17 तक पूर्ण किया जाना है परन्तु धनराशि उपलब्ध न होने के कारण कार्य बाधित है। अब इसका निर्माण कार्य जून 18 तक पूर्ण किया जाना है। शासन द्वारा नवम्बर 16 से धनराशि अवमुक्त नहीं की गयी जिस कारण कार्य बाधित है। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस हेतु पत्र भेजा जाये ,जेल के निर्माण का कार्य आधुनिक ढंग, भूकम्परोधी किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वि.रा. जितेन्द कुमार , उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।