Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परमानन्द ही सर्व प्राप्ति का उपाय: आचार्य विशुद्ध सागर

परमानन्द ही सर्व प्राप्ति का उपाय: आचार्य विशुद्ध सागर

बागपत। दिगम्बर जैनाचार्य श्री विशुद्धसागर जी गुरुदेव ने अजितनाथ सभागार में आयोजित धर्मसभा कहा कि संसार में सभी जीव सुख चाहते हैं और दुःखों से दूर रहना चाहते हैं। कष्ट कोई नहीं चाहता, सभी इष्ट संयोग चाहते हैं।
जो प्रातः उठकर प्रभु-भक्ति, गुरूसेवा करता है, साहित्य- अध्यन करता है, शुद्ध-प्रासुक भोजन करता है, परिणाम शांत रखता है, वह अंत समय तक स्वस्थ रहकर आनन्दपूर्ण जीवन जीता है। उत्साह उमंग के साथ जीवन जियो।
वृद्ध अवस्था खण्डहर के समान उपेक्षा पूर्ण होती है। जीर्ण-शीर्ण देह, रुग्न अवस्था में दुनिया के लोग उपेक्षा करते हैं। उपेक्षा से बचना है, तो वृद्धावस्था में मौन रहना सीखो। अपेक्षायें कम करो। वृद्धावस्था सुखद बनाना है, तो धर्म से जुड़ो। धर्म ही मंगल है, धर्म ही उत्तम है, धर्म ही शरण है। धर्म ही पर-भव में सुख-शांति प्रदान करने वाला है।
विपत्ति के क्षणों में धैर्य धारण करो। धैर्यवान् विपत्ति में भी सम्पत्ति प्राप्त करता है। धैर्य से ही कार्य सिद्धि होती है। अधीर व्यक्ति के बने कार्य भी बिगड़ जाते हैं। कार्य समय पर ही होगा, फिर हम अधीर होकर अपना काम क्यों बिगाड़ें? संकटों में भी धर्म नहीं छोड़ना। दुनिया साथ छोड़ दे, पर तुम प्रभु का द्वार मत छोड़ना। सभा का संचालन वरदान जैन व मंगलाचरण अमित जैन ने किया। चित्र अनावरण जिनेंद्र जैन ने किया।मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि 6 अक्टूबर को आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के सुशिष्य मुनि श्री प्रणेय सागर, मुनि श्री प्रणव सागर, मुनि श्री सौम्य सागर, मुनि श्री सारस्वत सागर, मुनि श्री संजयंत सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस दोपहर 2.45 से अजितनाथ सभागार मे धूमधाम से मनाया जायेगा।
सभा मे सुभाष जैन, प्रमोद जैन, अशोक जैन, हंस कुमार जैन, सुधीर जैन, मुकेश जैन, राकेश जैन, जिनेंद्र जैन, विनोद जैन, सुनील जैन आदि उपस्थित थे।
-विश्व बंधु शास्त्री

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक