Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय बाल गृह में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

राजकीय बाल गृह में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह, सचिव यजुवेंद्र विक्रम सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनआधार कल्याण समिति सचिव व निगरानी समिति सदस्य प्रवीन कुमार शर्मा की देखरेख में आवासित बच्चों व किशोरों के सर्वांगीण विकास हेतु राजकीय बाल गृह (बालक) में आयोजित सात दिवसीय चिल्ड्रन कार्निवाल-2023 के तीसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन जैन, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य उग्रसेन पांडे और बाल गृह अधीक्षक आर.एस. यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में राजकीय बाल गृह के बच्चों ने एक बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने बच्चों के नृत्य की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।इस अवसर दौरान राजकीय बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक रामसुख यादव, केयर टेकर चंद्रप्रकाश मिश्रा, सहायक अध्यापक अमन कुमार, अंकित शर्मा, स्टॉफ नर्स अदिति वर्मा, काउंसलर नीलम भारती, प्रावधिक परिचर देवकी नन्दन, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार सहित अन्य स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक