कानपुर नगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई और औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण हटाने पार्काे में ग्रीन बेल्ट स्थापित करने आदि की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि उद्योगों के संचालन के सम्बन्ध में आने वाली विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निदान हेतु समन्वयक के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ध्यान दें।
औद्योगिक प्रतिनिधियों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक माह पृथक से बैठक आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
आई0 आई0 ए0 द्वारा चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में जलभराव की समस्या उठाई गई जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि नाला निर्माण हेतु स्टीमेट करते हुए प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
आईआईए कानपुर नगर द्वारा दादा नगर मुख्य मार्ग तथा दूसरी तरफ नाली निर्माण के जाने के संबंध में समस्या उठाई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल की जांच कराकर नाली निर्माण किए जाने संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर ली जाए। आईआईए कानपुर नगर द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-1 के नहर पुल से सीटीआई चौराहे तक की नहर पटरी के अतिक्रमण की समस्या के निदान हेतु अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड-2, लोनिवि द्वारा सड़क चौड़ीकरण कराए जाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाए।
चौबेपुर और आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग व ब्रेक डाउन की समस्या के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता, चौबेपुर, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी, बिल्हौर से समन्वय स्थापित कर भूमि का चिन्हांकन कर आरडीएसएस योजनांतर्गत सबस्टेशन स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
फीटा द्वारा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट बसों के खड़े होने से जाम की समस्या उठाई गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस उपायुक्त, यातायात एवं संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क पर अनाधिकृत रूप से बसें खड़े करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्यवाही जारी रखी जाए।
सी0आई0ए0 द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भीमसेन वाली सड़क पर स्थित घोड़े वाली गली तथा भीमसेन की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण किए जाने की समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त सड़क एवं पुलिया के निर्माण हेतु आंगणन तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।
विजय नगर से गोविन्द नगर जाने वाले मार्ग पर समानान्तर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में परियोजना निदेशक, सेतु निगम को निर्देशित किया गया कि स्थानीय औद्योगिक प्रतिनिधियों एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को अंतिम रूप दिया जाए।
पनकी आद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या के संबंध में पूर्व में उद्योग बंधु के बैठकों में उठाए गए बिंदु के निस्तारण के संबंध में सबस्टेशन की स्थापना हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में जमीन चिन्हित किया गया है। इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी द्वारा केस्को को निर्देशित किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0 एन0 उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र सुधीर कुमार समेत समस्त औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक