महराजगंज, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महराजगंज तहसील का निरीक्षण कर दस्तावेजों और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। जो भी मामले लंबित पड़े हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, एनआरएलएम से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण में अब तक की हुई प्रगति से संबंधित अभिलेखों को देखा और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश के बावजूद भी यदि कार्य में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी इन्द्र पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।तहसील निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी से मिलने के लिये फरियादियों की लाइन लग गई। डीएम ने सभी के शिकायती पत्र लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कई वर्षों से खस्ताहाल पड़ा महराजगंज से इन्हौना मार्ग को बनवाने के लिये रणविजय सिंह एडवोकेट व प्रधान प्रतिनिधि ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। डीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक