शिकोहाबाद। नगर पालिका द्वारा नगर में नाले की साफ सफाई कराई जा रही है। पालिका के कर्मचारियों ने नाला की सफाई की और सिल्ट को निकला कर सड़क किनारे डाल दिया। मिट्टी को निकाले हुए लगभग पांच दिन हो गये, लेकिन पालिका कर्मचारियों ने अभी तक सिल्ट नहीं उठाई है। सिल्ट सूखने और वाहनों के आवागमन के दौरान उनके पहियों से सिल्ट धूल के साथ उड़ रही है। जिससे वहां रहने वाले दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी बजह से स्थानीय दुकानदार और निवासी काफी परेशान हैं। सड़क किनारे पड़ी सिल्ट से जहां आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही हैं, वहीं जाम भी लग जाता है। स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से उक्त सिल्ट को शीघ्र उठवाने की मांग की है।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक