Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन शक्ति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों की दी गई जानकारी

मिशन शक्ति दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों की दी गई जानकारी

सलोन, रायबरेली। मिशन शक्ति दीदी के अंतर्गत कस्बा सलोन के रिया पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, दावतुल हक जूनियर हाईस्कूल, कन्या पू0 मा0 मा0 विद्यालय सहित लगभग एक दर्जन विद्यालयों का मिशन शक्ति दीदी के अंतर्गत थाना कोतवाली सलोन की कांस्टेबल दीक्षा पांडे, रुबी सिंह एवं मोहम्मद अजमल ने साइबर अपराध वूमेन हेल्पलाइन, वूमेन पावर, साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी विद्यालय की बच्चियों को देते हुए उन्हें जागरुक किया और बचाव के गुण सिखाते हुए कहा, यदि विद्यालय आते-जाते रास्ते में आप पर कोई अपशब्द का प्रयोग करें या आप किसी मुसीबत में पड़ जाएं तो 1090 हेल्पलाइन नंबर, 112 पर तत्काल फोन करके सहायता मांग सकती हैं। आपको वुमेन हेल्पलाइन के माध्यम से तत्काल सहायता मिल जाएगी। साथ ही बेटियों को यह भी बताया कि आप मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करें। कभी-कभी यह होता है कि अननोन काल आती है आप उसे उठा लेते हैं और साइबर क्राइम वाले आपके खाते से पैसा आदि गायब कर देते हैं। इसके साथ-साथ धूम्रपान निषेध की भी जानकारी दी गई और बच्चों को आगाह किया गया कि इसके सेवन से भयावह बीमारी उत्पन्न हो सकती है, हमें इस पर ध्यान देना होगा। इस अवसर पर दावतुलहक के प्रधानाचार्य मौलाना सऊद अली खान कव जूवहाव स्कूल की प्रधानाध्यापक डॉ साधना शर्मा, हाजी मोहम्मद अयूब खान, माधुरी लता, मोहम्मद मैसर, आयशा कफील, तबस्सुम जहां, रीता देवी, सेवा निवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान मौजूद रहे।