Saturday, June 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हिंदू जागरण मंच की बैठक में संगठन का हुआ विस्तार, सौंपी जिम्मेदारी

हिंदू जागरण मंच की बैठक में संगठन का हुआ विस्तार, सौंपी जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच की एक बैठक जेपीयू स्कूल में महानगर संयोजक रंजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रांत सह प्रमुख अतुल यादव, प्रांत महिला प्रमुख उर्वासी वर्मा का महानगर की वीरांगना की टीम ने पटका पहनकर भव्य स्वागत किया। महानगर महिला प्रमुख मधुरिमा ने कहा कि प्रत्येक बहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। प्रत्येक नगर में संगठन का विस्तार जल्द से जल्द हो। अतुल यादव ने संगठन कि रचना और आयामों पर चर्चा कीं अवैध अतिक्रमण, अवैध गतिविधि जैसे विषयों कहा कि संगठन जल्दी ही अधिकारियों को अवध कब्जे की एक सूची देगा, जिससे कब्जे हटाए जा सके। तत्पश्चात वीरांगना टीम का विस्तार किया गया। जिसमें अनिता सिंह. मधुकर नगर प्रमुख, राजकुमारी अंबेडकर नगर सह प्रमुख, सुनीता अंबेडकर नगर की सह प्रमुख, शिल्पी सिंह सुदर्शन नगर सह प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान पूजा शर्मा, पूजा जादौन, बेबी, अनिता सिंह, सुमित्रा, पूनम चौहान, दुर्गेश यादव, प्रशांत शर्मा, सुमित सागर, नंदू पंडित, मोहन अग्रवाल, वीरपाल, ,हृदेश धाकरे, विनय राठौर, सूरज पंडित, नितिन सागर आदि मौजूद रहे।