Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाफ मैराथन चौंपियनशिप पांच को

हाफ मैराथन चौंपियनशिप पांच को

फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में शिकोहाबाद हाफ मैराथन चौंपियनशिप का आयोजन पांच नवम्बर दिन रविवार को आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में किया जायेगा। जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने का है। 21 किलोमीटर ओर 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आदर्श ..ष्ण महाविद्यालय से शुरू होगी। इसके साथ ही बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक धावकों के लिए तीन किलोमीटर की सिटी रन एंड वॉक भी रखी गई है। जिसमे सभी वर्ग के धावक रन और वॉक कर सकेंगे। इस दौड़ का नेतृत्व ऑर्गेनाइज सेक्रेटरी व कर्खा रनर्स के संस्थापक अनिल कुमार करेगे। बैठक में जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, जिला खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, शुभा गुप्ता, ऑर्गनाइज सेक्रेटरी अनिल कुमार, अभिषेक यादव, मनीष कुमार, राहुल यादव, अमित कुमार, पूनम बघेल आदि मौजूद रहे।