Saturday, June 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूख हड़ताल के चौथे दिन पीड़ित के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची मेडिकल टीम

भूख हड़ताल के चौथे दिन पीड़ित के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची मेडिकल टीम

चकिया, चन्दौली। गांधी पार्क में किए जा रहे भूख हड़ताल के चौथे दिन अधिकारियों के निर्देश पर लालचंद सिंह एड० के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल टीम पहुंची। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों से पीड़ित लालचंद एड०के बड़े भाई और पार्टी के लोगों की समस्या के समाधान के लिए दो राउंड वार्ता भी हुई। वार्ता किस नतीजे पर पहुंची इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन पीड़ित का अभी भी भूख हड़ताल जारी है। इस सम्बन्ध में पीड़ित लालचंद ने बताया कि तहसील के डोडापुर सलया मौजे के आराजी नं०12 रकबा 0.164 हेक्टेयर में पीड़िता मधुबाला देवी पत्नी लालचंद को खेती करने में उनके बगल के काश्तकार द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिसको लेकर जमीन मालिक मधुबाला देवी पत्नी लालचंद कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं। अगस्त माह में इसी समस्या को लेकर धरना और भूख हड़ताल भी किया गया था, जिसे अधिकारियों ने तीन दिनों में हल करने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल को स्थगित कराया दिया था। लेकिन लगभग डेढ़ महिने बीतने के बाद भी मामले में जब कोई प्रगति नहीं हुई तो पीड़िता के पति ने फिर से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। भूख हड़ताल के चौथे दिन आज उनके समर्थन में शम्भूनाथ यादव, रामनिवास पाण्डेय, स्वामीनाथ, प्रेम प्रकाश, शत्रुघ्न चौहान, नन्दलाल, रामवृक्ष मास्टर, भिखारीराम, शत्रुघ्न चौहान, धनंजय, प्रेमप्रकाश आदि लोग बैठे रहे।