Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

स्कूल विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मथुरा द्वारा आज गांव ददीगढी, विकासखंड चौमुहां जिला मथुरा में यथा स्थान फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत स्कूल विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रोफेसर एके श्रीवास्तव, निदेशक प्रचार डॉ अतुल सक्सेना, केंद्र प्रभारी डॉक्टर वाई. के. शर्मा के दिशा निर्देशन में किया गया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रविंद्र कुमार राजपूत द्वारा विद्यार्थियों को पराली न जलाने हेतु प्रेरित किया तथा पराली के विषय में जानकारी दी, जिसमें खेत में मिलाने से उर्वरा शक्ति बढ़ती है खेत के सूक्ष्मजीव पनपते हैं तथा पराली में आग लगने से वातावरण प्रदूषित होता है तथा कई तरह की बीमारियां जैसे आंखों में जलन त्वचा संबंधी रोग श्वांस संबंधी रोग इत्यादि की समस्या पैदा होती है। पराली को खेत में मिलने के लिए सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, मल्चर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, स्मार्ट सुपर सीडर, रिवर्सिबल एम. बी. प्लाउ आदि मशीन है जिसे पराली को खेत में मिलाया जा सकता है। पराली को खेत में मिलाने खेत की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है तथा किसानों को अधिक लाभ होगा साथ ही साथ आगामी गेहूं की फसल की बुवाई समय से की जा सकती है। कार्यक्रम में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ रैली का भी आयोजन कराया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों राधिका, भावना, जानकी, राजेश्वरी, प्रीति, शौकीन, राधा, किशन सिंह, प्रियंका क़ो पुरस्कृत किया गया व प्रशस्ति पत्र दिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय ददी गढी के अध्यापक श्री लाल सिंह, श्री कृष्णा शर्मा, सत्य प्रकाश, रीना गौतम, रेखा प्रसाद अरूणा कुमारी, के अलावा विद्यालय के विद्यार्थी शिवांशु, राजू, सौरभ अनु,अलका, संजीत, नैना, राहुल नेहा, अविनाश, नवीन आदि उपस्थित रहे।