शिकोहाबाद। देश और युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाने एवं युवा पीढ़ी को नशा से छुटकारा दिलाये जाने को झारखंड का युवक मनोज पैदल निकल पड़ा है। प्रधानमंत्री से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम देश के युवाओं को नशा से मुक्ति कराना है। देश में नशा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाना और अन्य मांगों को पूरा कराना है। झारखंड से पैदल यात्रा कर रहे मनोज सोमवार को शिकोहाबाद में पहुंचे। रात्रि विश्राम नगर के नोशहरा गांव निवासी सत्यप्रकाश के यहां किया। इस दौरान मनोज ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उसने अब तक 900 किलो मीटर से अधिक की यात्रा कर ली है। वह दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच कर अपना ज्ञापन देगा। उसकी प्रमुख मांगें इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को बंद कराया जाए, पेपप पर चुनाव कराया जाए। उसने युवाओं से भी देश के विकास में योगदान करने के लिए कहा। उसने कहा कि आज नशा हमारे देश के युवाओं को जकड़ रहा है। इस लिए युवाओं को इस नशा से बाहर रहना चाहिए। इस दौरान अजय कुमार, देवभाई, करन जाटव, सुभाष चंद्र और अखिल आदि लोगों ने पैदल यात्री का स्वागत किया।