फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि प्रदेश में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने के लिए 27 अक्टूबर से मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। यह अभियान 11 दिसंबर तक चलेगा। 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची में दर्ज नाम में संशोधन एवं मृतक मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का काम भी किया जाएगा। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की सफलता के लिए लोगों में जन जागरूकता फैलाने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई है। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा, डॉ.दीपचंद अग्रवाल, सतीश चंद्र, पंकज कुमार दीक्षित, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, सीताराम सिंह, डॉ.राजेश शर्मा, मधुलिका यादव, चित्रा रानी, राजपाल गौतम आदि मौजूद रहे।