Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समारोह में समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

समारोह में समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। अखिल भारतीय यादव महासभा (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में रविवार को मैनपुरी रोड स्थित संतजनू बाबा स्मारक महाविद्यालय के प्रांगण में यादव महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव रहे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकैलाश यादव ने की। सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से अहीर रेजीमेंट बनाने की पुरजोर मांग की। संकल्प लिया जब तक अहीर रेजीमेंट नहीं बनेगी, यादव महासभा इसकी मांग करती रहेगी।
कायर्क्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंचासीन अतिथयों ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अध्यक्षता करते हुए आयोजक डॉ. रामकैलाश यादव ने कहा कि उन्होंने यादव समाज के बौद्धिक, सामाजिक एवं आर्थिक सम उत्थान के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा समाज को शिक्षित करने का संकल्प लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा, विकास नहीं कर सकता है। शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जिसे जो पियेगा वह दहाड़ेगा। महासभा की राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं गायिका दक्षिण भारत कराटे कल्याणी ने अपने सारगर्भित विचार रखे। इस अवसर पर उन्होंने एक धार्मिक भजन भी प्रस्तुत किया। डॉ. रजनी यादव, नंदिनी यादव, शिवप्रताप यादव, इं. रामब्रेश यादव, अनिल यादव, शिशुपाल यादव, डॉ. सुखेंद्र यादव, आशीष यादव, भूपसिंह यादव, राजेंद्र यादव, किशनपाल सिंह यादव, गोपाल यादव आदि ने भी अपने विचार रखते हुए समाज को विकास का पथ दिखाया।
इन लोगों को किया गया सम्मानित
प्रतिभा सम्मान समारोह में अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले, साहित्यकारों, खिलाड़ियों तथा समाजसेवियों, पूर्व सैनिकों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुख और सभासद तथा पार्षदों सहित यादव समाज के लगभग एक हजार से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकैलाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन कमलेश आर्य ने किया।