Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट गाइड के बच्चों को पुलिस ने किया जागरूक

स्काउट गाइड के बच्चों को पुलिस ने किया जागरूक

सलोन, रायबरेली। विगत कई वर्षों से भारत स्काउट/ गाइड के बच्चों द्वारा विभिन्न पर्वों पर समाज सेवा का पुनीत कार्य किया जाता रहा है, जिसका नेतृत्व राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका जिला गाइड ट्रेनिंग कमिश्नर डॉक्टर साधना शर्मा करती हैं। इस बार भी दुर्गा पूजा एवं दशहरा के पावन पर्व पर मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज ,सर्वाेदय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन के 60 बालक एवं 36 बालिकाएं समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। आज रात में स्काउट गाइड के बच्चे परशदेपुर रोड, रायबरेली रोड, दुर्गा पूजा पंडाल एवं कोतवाली थाना सलोन मार्च पास्ट करते हुए पहुंचे। जहां पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्याम कुमार पाल ने बच्चों को 1090, 1098, 112, 108, 1076 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया ।उपनिरीक्षक सुमित शोरेन ने बच्चों को महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति, साइबर क्राइम, बाल श्रम, पास्को एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी इस सेवा भाव को सराहा।
इस अवसर पर जिला गाइड कैप्टन निरुपमा बाजपेई, शीतल मिश्रा समाजसेवी, अनिल कुमार बाजपेई, दीपक, कदीर अहमद ब्लाक स्काउट मास्टर, सेवानिवृत्ति शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान, अनुराग यादव, विकास निर्मल आदि ने इस पुनीत कार्य में बढ़-कर का प्रतिभाग किया। आने जाने वाले मुसाफिरों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो यह बच्चे सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं । अंत में दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉक्टर साधना शर्मा ने बताया कि अभिभावकों की अनुमति से छात्र-छात्राओं से समाज सेवा का कार्य लिया जा रहा है। यह बच्चे आगे चलकर अपनी समाज सेवा से स्काउट गाइड संस्था का नाम रोशन करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन स्काउट गाइड के बच्चों का राज्यपाल और राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयन होगा।