Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ मेट्रो की भूमिगत सुरंग

लखनऊ मेट्रो की भूमिगत सुरंग

2017.08.20 03 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो ने जहा एक तरफ टी० बी० एम० (गोमती) को हजरतगंज से निकलने का काम शुरू कर दिया है वही इसके बाद टी० बी० एम० गंगा को निकलने का काम शुरू कर दिया जायेगा। हजरतगंज में सिंगल ओपन हेड होने के कारण टी०बी०एम० को निकलने की प्रक्रिया एक एक कर के की जा रही है। जिसमे पहले गोमती फिर गंगा को निकला जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को करने में लगभग 35 से 40 दिन का समय लगेगा। वही दूसरी तरफ सचिवालय के पास टी० बी० एम० गोमती और गंगा को लगाने से पहले का काम शुरू किया जा चूका है। यहाँ इन दोनों टी० बी० एम० को पुनः विपरीत दिशा में स्थापित किया जाएगा जिसका ब्रेक थ्रू के० के० सी० के पास होगा। के० के० सी० पर ब्रेक थ्रू करने के बाद प्रथम कॉरिडोर में टी०बी०एम० का काम समाप्त हो जायेगा। प्रथम कॉरिडोर में आने वाले भूमिगत हिस्से के कुल लम्बाई 3.67 कि०मी० है जिसमे 3 भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है जिसमे आने वाले समय में यात्रियों को एयरपोर्ट से मुंशी पुलिआ व इसके प्रतिकूल होगा।