Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अधिकारी ने जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर दिया जोर

जिला अधिकारी ने जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने पर दिया जोर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति व विशेष संचारी रोग नियंत्रण की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार करें और इसका सीधा लाभ जनता तक पहुचाऐं। उन्होने संस्थागत प्रसव कार्यक्रम की समीक्षा में पाया कि जिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में पहले से भी कम प्रसव होने व जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की खराब प्रगति के साथ स्वास्थ्य योजनाओं की भी प्रगति खराब पाए जाने पर मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला अस्पताल व संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन रोकेने के साथ स्पष्टीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होने सभी मुख्य चिकित्साधीक्षकांे व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के बाहर घूम रहे ऐसे दलाल जो डिलीवरी केस व मरीजो को प्राइवेट अस्पतालों की राह दिखाते हैं। उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाऐं। उन्होने समीक्षा में प्राप्त फीडबैक में पाया कि फोन करने के उपरांत समय से एम्बुलेंस डिलिवरी को लेने नही पहुचती है और एमओआईसी सिरसागंज ने बताया कि दिए गए पोइंटों पर एम्बुलंस खडी न होकर अनाधिकृत रूप से दूसरी जगह पाई जाती है। इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस एजेन्सी प्रबंधक को कडी फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेशों तक भुगतान रोकने के साथ सुधार न होने पर ब्लैक लिस्ट कराने की भी चेतावनी दी। परिवार नियोजन में खराब प्रगति, कार्य में शिथिलता, स्वास्थ्य सेवाओं व स्वास्थ्य कार्यक्रम में ध्यान न दने एवं कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिला अस्पताल के डॉ हंसराज व प्रभारी चिकित्साधिकारी दम्मामल, अरांव, फार्मासिस्ट कच्चा टूंडला प्रसुन प्रताप सिंह का वेतन रोकने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर का भी अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की कार्यवाही की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी रामबदन राम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक, जिला प्रबंधक मो. आलम व जिला प्रोग्राम मेनेजर रवि समस्त अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सहित समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।