Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप को नजरंदाज कर रहे जिम्मेदार !

डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप को नजरंदाज कर रहे जिम्मेदार !

पवन कुमार गुप्ताः सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के पूर्व सभासद प्रतिनिधि मो० इरफान राइन ने जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर को लिखित शिकायत करते हुए नगर पंचायत की कार्यशैली पर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि मौजूदा समय में नगर के संपूर्ण वार्डों में डेंगू ने पांव पसार रखा है और हर दूसरे घर में बुखार से पीड़ित लोग पाए जा रहे हैं। गंभीर विषय यह भी है कि विगत दिनों ही नगर की पूर्व सभासद आयशा बेगम की डेंगू से मृत्यु भी हो चुकी है। वहीं एक पूर्व सभासद मोहम्मद हामिद डेंगू से पीड़ित होकर लखनऊ अस्पताल में अपना उपचार कर रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसकी समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस समस्या पर स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जांच की जाए और नगर पंचायत सलोन द्वारा नगर के सभी वार्डों बीमारियों से बचाव हेतु फॉगिंग अथवा दवाओं का छिड़काव कराया जाए।