Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला मुख्यालय पर चला गया स्वच्छता अभियान

जिला मुख्यालय पर चला गया स्वच्छता अभियान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीएम से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए।
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर डीएम डॉ. उज्जवल कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सीडीओ दीक्षा जैन, बीएसए आशीष पांडे समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। डीएम ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस समय देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण से परेशान है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए गंदगी ना फैलाएं और अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए। सीडीओ दीक्षा जैन ने पौधे रोपित करते हुए कहा की प्रदूषण को दूर करने में पर्यावरण सहायक होते हैं। इसलिए गंदगी ना फैलाएं अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए। बीएसए आशीष पांडे ने कहा कि स्वच्छता अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए और अपने घर के साथ ही आस-पड़ोस व समाज को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान दें। स्वच्छता बीमारियों को दूर करने में भी सहायक है।