Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस की दलित गौरव यात्रा का हुआ समापन

कांग्रेस की दलित गौरव यात्रा का हुआ समापन

मथुरा। काशीराम के परिनिर्वाण दिवस 11 अक्टूबर से 26 नवम्बर संविधान दिवस तक कांग्रेस ने दलित गौरव यात्रा स्वाभिमान के वास्ते संविधान के रास्ते के नारे के साथ आयोजित की। रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन किया गया। गौरव यात्रा में शामिल हुए प्रबुद्धजनों की कोर कमेटी का गठन किया गया। सभा का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण भास्कर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद के दलित समाज से आने वाले प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा कहा कि आज हम डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान का संविधान दिवस मना रहे हैं। डॉ. अंबेडकर जो दलित समाज से आते थे उनके द्वारा देश की व्यवस्था को सही रूप से चलाई जाने के लिए संविधान का निर्माण किया गया। परंतु आज मोदी सरकार द्वारा इस संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। दलितों की आवाजों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर ठाकुर प्रिया पाल सिंह, हर्ष कुमार, मोहम्मद दिलशाद, बनवारी लाल सैनी, सरन लाल सैनी, बंटी सिद्दीकी, पवन, अजीत सैनी, दीप यादव, संदेश पाठक, रोहन सिंह धनकर, पूरन सिंह छोकर, मुकेश गोयल, धीरी सिंह, प्रेमचंद छौंकर, जीत यादव, मोहम्मद दिलशाद, मथुरा प्रसाद सिसोदिया, अखलाक चौधरी, तुलसी वर्मा, दीपक, संजय, अशोक, भूरा, होतीलाल सूर्यवंशी, राजकुमारी राखी रूपाली, विजय, रानी, विंध्यावती आरिफ कुरैशी, अभिनव शर्मा, साहब सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, लक्ष्मण आर्य, खुदा वक्श, अमित पाठक, मीरा देवी, इंद्रावती, अनीता, पिंकी, लज्जा देवी, सावित्री, सरोज, अनीता, ईश्वरी देवी, राजकुमारी, रानी, विद्यावती, मूंगा, रामसो, केला, विजय देवी, रुमाली आदि उपस्थित रहे। संचालन पीसीसी सदस्य प्रवीण भास्कर ने किया।