Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अयोध्या नगरी से आने वाले पूजित अक्षत चावल व साहित्य प्रत्येक हिंदू परिवारों तक पहुंचे-योगेंद्र उपाध्याय

अयोध्या नगरी से आने वाले पूजित अक्षत चावल व साहित्य प्रत्येक हिंदू परिवारों तक पहुंचे-योगेंद्र उपाध्याय

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति सदर खंड टूंडला की एक बैठक फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिंग रसीदपुर कनेटा पर अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के निमित कार्यक्रम को लेकर हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में योगेंद्र उपाध्याय, विभाग संपर्क प्रमुख चंद्र नगर विभाग, राम लखन जिला संघ चालक टूंडला रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू परिवार तक श्री राम तीर्थ क्षेत्र अयोध्या नगरी से आने वाले पूजित अक्षत चावल व साहित्य वितरण किया जाये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धीरी सिंह खंड संघचालक सदर खंड, डॉ सुरेश चंद्र दक्ष प्रबंधक फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिंग, चंद्र प्रकाश खंड कार्यवाहक सदर खंड, योगेंद्र यादव संयोजक, अनिल कुमार बघेल सहसंयोजक, माधव पचौरी जिला कार्यकारिणी सदस्य, सत्यवीर एडवोकेट, भगत एडवोकेट, केके वर्मा, धीरज, नागेंद्र, दीपेंद्र, अंकुश, ब्रजकिशोर आदि सैकड़ो राम भक्त मौजूद रहे।